मेष: आज का दिन आपके लिए गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा और सरकारी योजनाओं में आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी मकान या दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं।

वृष: आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आपको आवश्यक कार्यों में आगे बढ़ना होगा। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप किसी कार्य के लिए बजट को बनकर चले, तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

मिथुन: आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और अपने करीबियों का भरोसा भी आसानी से जीत पाएंगे।

कर्क: आज का दिन आपके लिए सुख और समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा और आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को अपनाकर काफी सारी बीमारियों से दूर रह सकते हैं।

सिंह : अदालती कामों के लिए सितारा ढीला इसलिए कोई भी नया यत्न शुरू न करें क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा न होगी।

कन्या: हल्की नेचर तथा सोच वाले साथियों से डिस्टैंस रखना जरूरी क्योंकि मौका मिलने पर वे नुक्सान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे।

तुला : चूंकि सितारा नुकसान वाला है इसलिए ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोई भी यत्न अनमने मन से न करना ठीक रहेगा, चूंकि मन पर नैगेटिव सोच प्रभावी रहेगी इसलिए ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत काम न हो जाए।

धनु : सितारा चूंकि उलझनों, झमेलों तथा पेचीदगियों वाला होगा, इसलिए हर फ्रंट पर सचेत रहने की जरूरत होगी, परेशानी भी रहेगी।

मकर:  सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कारोबारी टूरिंग तथा प्लानिंग सिरे चढ़ेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कुम्भ :  किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण कोई बना-बनाया सरकारी काम उलझ-बिगड़ सकता है, ध्यान से रहें।

मीन: धार्मिक कामों में रुचि कम, डिस्टर्ब मन के कारण आप किसी भी काम को उसके टार्गेट की तरफ न ले जा सकेंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights