मेष : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, फोटोग्राफी, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, प्रकाशन का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
वृष: व्यापार तथा कामकाजी की दशा सुखद, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, तबीयत में जिंदादिली एवं रंगीनी रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मिथुन: खर्चों की अधिकता, मगर अधिकांश खर्चा जायज कामों पर ही होगा, न तो उधारी में फंसें और न ही सफर करें।
कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूरिंग भी अच्छा रिज्लट देगी।
सिंह: राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर सॉफ्ट, सुपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कन्या : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में भी कुछ न कुछ पेशकदमी होगी।
तुला: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान संभल-संभाल कर करना चाहिए, गिरने फिसलने का भी डर।
वृश्चिक : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता रहेगी।
धनु : किसी मजबूत शत्रु के कारण आपके लिए मुश्किलें-परेशानियां पैदा हो सकती हैं, सावधानी रखें।
मकर: संतान के सुपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी फैमिली प्रॉब्लम को सुलझाने में मदद मिलेगी।
कुम्भ : कोर्ट-कचहरी के कामों में आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, आम हालात बेहतर रहेंगे।
मीन: बड़े लोगों का रुख सहयोगी सुपोर्टिव रहेगा, चाहने पर उनकी मदद मिलेगी, विरोधी भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।