मेष : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, बड़े लोग आपके पक्ष को ध्यान-हमदर्दी के साथ सुनेंगे।

वृष: मित्र तथा कामकाजी साथी आपके साथ तालमेल रखेंगे, सहयोग करेंगे तथा आपकी बात लिहाज तथा ध्यान से सुनेंगे।

मिथुन : पैट्रोलियम उत्पादों, रंग-रोगन, रसायन पदार्थों का काम करने वालों की फाइनांशियल स्थिति कंफर्टेबल रहेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, हाई मोरेल के कारण आप कठिन दिखने वाले काम को भी हाथ में लेने का हौसला रखेंगे।

सिंह: समय खर्चों वाला, मगर अधिकांश खर्च जायज ही होंगे, नुकसान का भी भय, न तो लापरवाही के साथ कारोबारी काम अटैंड करें और न ही टूरिंग करें।

कन्या : सितारा व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ देने तथा अर्थदशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

तुला :  किसी बड़े व्यक्ति या अफसर के सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई सरकारी समस्या हल हो सकती है, शत्रु निस्तेज रहेंगे।

वृश्चिक: आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, यत्न करने पर कोई प्रोग्राम भी मेच्योर होगा।

धनु : पेट की संभाल रखें, अमर्यादित खान-पान भी न करना सही रहेगा, मौसम का एक्सपोइयर भी तबीयत को अपसैट रख सकता है।

मकर: कामकाजी कामों की दशा संतोषजनक, जिस काम के लिए यत्न करेंगे  उसमें कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कुम्भ : समय कमजोर तथा विपरीत हालात रखने वाला, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी को जरूरत से ज्यादा लिफ्ट दें।

मीन: कामकाजी कोशिशें सफल होंगी, उद्देश्य-मनोरथ भी सिरे चढ़ सकते हैं, धार्मिक  कामों में रुचि, वैसे आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights