मेष : बड़े लोगों के सहयोग से आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्प मिल सकती है, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंटस का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
मिथुन : व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का इस्तेमाल ध्यान के साथ करें।
कर्क : चूंकि सितारा उलझनों वाला है, इसलिए लिखत-पढ़त के काम एहतियात के साथ करें ताकि आप किसी झमेले में न फंस जाएं।
सिंह: सितारा धन लाभ वाला, भागदौड़ करने पर कारोबारी प्लानिंग प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी मगर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर।
कन्या : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, जनरल तौर पर सितारा स्ट्रांग होने के कारण आप अपनी किसी प्रॉब्लम को सुलझा लेने में सफल रहेंगे।
तुला: जनरल सितारा स्ट्रांग है जो आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर संतान की तरफ से कुछ परेशानी रहेगी।
वृश्चिक: सितारा सेहत के लिए एहतियात वाला इसलिए खान-पान में उन चीजों को यूज कम करें, जो तबीयत को सूट न करती हों।
धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा, किंतु गले में खराबी का डर रहेगा।
मकर: न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, मगर जनरल हालात अनुकूल चलेंगे।
कुम्भ : इरादों में मजबूती, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, अर्थदशा भी सुखद।
मीन: प्रॉपर्टी के कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।