मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच-अपरोच रहेगी।

वृष: परेशान, अशांत, डिस्टर्ब मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने का हौसला न रखेंगे, सफर भी न करना सही रहेगा।

मिथुन: संतान साथ देगी, सहयोग करेगी तथा आपके किसी काम को संवारने के लिए बहुत इंस्ट्रूमैंटल होगी, मान यश की प्राप्ति।

कर्क : यत्न करने पर प्रापर्टी के किसी काम के लिए आपके यत्न सिरे चढ़ सकते हैं, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

सिंह: आम तौर पर आप हिम्मती उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रहेंगे, तेज प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा।

कन्या : टीचिंग, कोचिंग, टूयूशनिंग, कंसल्टैंसी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म का काम करने वालों को उनकी भागदौड़ भी अच्छी रिटर्न मिलेगी।

तुला : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मान यश की प्राप्ति।

वृश्चिक:  सितारा चूंकि नुकसान वाला है इसलिए न तो लिखत पढ़त के काम को जल्दी में निपटाएं और न ही उधारी में फंसें।

धनु : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हटेगी।

मकर: किसी अफसर के रुख में साफ्टनैस आपके किसी सरकारी काम को संवारने में हैल्पफुल होगी, इज्जत मान की प्राप्ति।

कुम्भ : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढे़गी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध।

 मीन: सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर रहेगा, सफर भी टाल दें, मगर कामकाजी दशा पहले जैसी बनी रहेगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights