मेष : आम सितारा शाम तक कमजोर, कोई भी नया यत्न शुरू न करें मगर बाद में हर मोर्चा पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी।
वृष: शाम तक हर फ्रंट पर आम हालात अनुकूल से बने रहेंगे, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ेगा।
मिथुन: शाम तक जो भी सरकारी कोशिश करें, भरपूर जोर लगा कर करें, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे, अर्थ दशा भी बेहतर रहेगी।
कर्क : सितारा शाम तक आपको हिम्मती उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी।
सिंह: सितारा शाम तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, सफलता साथ देगी, फिर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
कन्या : कारोबारी कामों व कारोबारी टूरिंग के लिए सितारा अच्छा, मगर लापरवाही कदाचित न बरतें।
तुला : सितारा शाम तक नुकसान परेशानी वाला, उधारी में भी न फंसना ठीक रहेगा, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
वृश्चिक: सितारा शाम तक आमदन वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, मगर बाद में किसी बाधा मुश्किल के जागने का डर।
धनु : सरकारी कामों के लिए यत्न शाम तक अटैंटिव रहकर करें, मगर बाद में कारोबारी प्लानिंग तैयार करनी सही रहेगी
मकर: आम सितारा मजबूत, कामकाजी कोशिशें ठीक रिजल्ट देंगी, मगर हल्की नेचर वाले लोग परेशान कर सकते हैं।
कुम्भ : सितारा शाम तक सेहत के लिए कमजोर, मौसम के एक्सपोइजर से भी बचाव रखें, मगर बाद में आम हालात बेहतर बनेंगे।
मीन: शाम तक कामकाजी दशा अच्छी, यत्नों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में अचानक पेट के बिगड़ने का डर रहेगा, एहतियात रखें।