मेष : चूंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला है इसलिए उन चीजों को खान-पान में यूज न करें, जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों। 

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, वैसे कोई भी यत्न बुझे मन के साथ न करें, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ नाराज-नाराज दिखेंगे।

मिथुन: डरे-डरे तथा डांवाडोल मन के कारण आप किसी भी काम या यत्न को आगे न बढ़ा सकेंगे, नुकसान का भी डर।

कर्क : संतान के साथ जुड़ी कोई प्रॉब्लम हो तो उसे समझदारी तथा टैक्टफुली हैंडल करें, मगर अर्थदशा ठीक-ठाक रहेगी। 

सिंह: कोई भी जमीनी काम हाथ में न लें, क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा न होगी, मन भी अशांत सा रहेगा। 

कन्या : कामकाजी कामों को पूरे जोश तथा उत्साह के साथ निपटाने पर भी पॉजिटिव नतीजाें के निकलने की कोई उम्मीद न होगी। 

तुला: न तो उधारी में फंसें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें, क्योंकि सितारा आपको अर्थ मोर्चे पर परेशान रखेगा।

वृश्चिक : कामकाजी कामों की दशा संतोषजनक, किंतु मन बेकार कामों की तरफ भटकेगा, शीत वस्तुएं भी कम यूज करें।

धनु : लिखत-पढ़त का कोई भी काम पूरी तरह आंखें खोलकर करें, किसी के झांसे में भी न फंसें।  

मकर: सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ देने वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, कामकाजी कोशिशें सिरे चढ़ेंगी। 

कुम्भ :  किसी अफसर के नाराजगी वाले रुख के कारण मुश्किलें, समस्याएं उभरती-सिमटती रहेंगी, मन भी परेशान रहेगा।  

मीन: समय बाधाओं-मुश्किलों वाला, मन भी अशांत-परेशान रहेगा, कामकाजी कठिनाइयां भी जागती रहेंगी, सफर भी टाल देना चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights