मेष: सोच-विचार पर नैगेटिविटी का प्रभाव बना रहेगा, इसलिए आप अपनी प्रोग्रामिंग को आगे न बढ़ा सकेंगे।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आप कारोबारी तौर पर एक्टिव रहेंगे, मगर फैमिली फ्रंट पर तनातनी-खींचातनी रहने का डर।

मिथुन: सितारा बेशक कामकाजी कामों के लिए सही तो है फिर भी आपको न तो कारोबारी टूरिंग करनी चाहिए और न ही कोई पेमैंट फंसानी चाहिए।

कर्क : मन के हिम्मती और उत्साही होने के बावजूद आप अपनी किसी कोशिश को आगे न बढ़ा सकेंगे वैसे आम हालात ठीक-ठाक रहेंगे।

सिंह : खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, रेडीमेड गार्मैंट का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कन्या: व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, समय कामयाबी भी देगा, मगर स्वभाव में गुस्सा रहेगा तथा मन भी डरा-डरा सा रहेगा।

तुला : जनरल सितारा कमजोर, किसी न किसी पंगे के जागृत रहने का डर बना रहेगा, इसलिए कोई भी नया यत्न शुरू न करें।

वृश्चिक: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़ा कोई काम अनमने मन के साथ न करें, क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की उम्मीद न के बराबर होगी।

धनु : सरकारी कामों के लिए भागदौड़ से मनमर्जी का नतीजा न मिलेगा, इसलिए किसी भी सरकारी काम को हाथ में न लें।

मकर: शत्रु कमजोर हो या ताकतवर उसे कमजोर या अंडर एस्टिमेट करने की भूल कदापि न करें, मगर आम हालात पहले जैसे रहेंगे।

कुम्भ :  सितारा सेहत के लिए ढीला व्हीकल भी एहतियात के साथ ड्राइव करें, क्योंकि कहीं चोट लगने का डर नजर आता है।

मीन: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि, कोई स्कीम-प्रोग्राम भी मैच्योर होगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights