मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सौहार्द बना रहेगा।

वृष: चूंकि शत्रु आपके खिलाफ अपनी शरारतों में व्यस्त रह सकते हैं,  इसलिए उन पर नजर बनाए रखने की जरूरत होगी।

मिथुन : संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी, आपकी किसी समस्या को सुलझाने के लिए उनका रुख बड़ा इंस्ट्रूमैंटल हो सकता है।

कर्क : अदालत में जाने पर कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग भी सॉफ्ट तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

सिंह: किसी बड़े व्यक्ति की मदद हासिल करने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात धीरज के साथ सुनेगा।

कन्या : टीचिंग, कोचिंग, टूरिज्म, केटरिंग, होटलिंग, लिकर, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

तुला : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं को ध्यान के साथ यूज करें।

वृश्चिक: ध्यान रखें कि उलझनों-झमेलों के कारण आपकी बनी-बनाई प्लानिंग न उखड़-बिगड़ जाए सफर भी न करना सही रहेगा।

धनु : सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है कारोबारी टूरिंग भी फ्रुटफुल रहेगी।

मकर: राजकीय कामों में कामयाबी मिलने का स्कोप बढ़ सकता है। शत्र कमजोर मगर घटिया लोगों से फासला रखना जरूरी।

कुम्भ : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

मीन: सितारा सेहत के लिए कमजोर, खान-पान संभल संभाल कर करना ठीक रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights