मेष : शाम तक सितारा बेहतर, जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मगर बाद में सितारा कमजोर बनेगा, मुश्किलें-परेशानियां बढ़ेंगी। 

वृष: सरकारी, गैर-सरकारी काम निपटाने पर कामयाबी साथ देगी, अफसर आपकी बात धीरज तथा ध्यान से सुनेंगे, अर्थदशा ठीक-ठाक रहेगी।

मिथुन: सितार शाम तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता रखेगा, मगर बाद में समय सरकारी कामों में रुकावटें-मुश्किलें पैदा करने वाला होगा। 

कर्क : सितारा शाम तक कारोबारी कामों को संवारने तथा कामकाजी मोर्चे पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में समय परेशानी देने वाला बनेगा। 

सिंह: सितारा कामकाजी कामों के लिए बेहतर बनेगा, आप पूरे जोर के साथ कारोबारी कामों को निपटा सकेंगे तथा आगे बढ़ा सकेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।

कन्या : सितारा शाम तक नुकसान देने वाला तथा आपकी किसी पेमेंट को किसी के नीचे फंसाने वाला, इसलिए अलर्ट रहें, फिर बाद में हालात बेहतर बनेंगे। 

तुला: सितारा शाम तक बेहतर, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में समय विपरीत हालात बनाने वाला बन जाएगा। 

वृश्चिक: स्ट्रांग सितारे के कारण किसी सरकारी काम के लिए आपका यत्न सहजता से सिरे चढ़ सकता है फिर बाद में अर्थदशा सुधरेगी। 

धनु : हर फ्रंट पर आपकी दनदनाहट बढ़ेगी तथा आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, शत्रु  कमजोर रहेंगे, तेज प्रभाव बढ़ेगा।  

मकर: शाम तक समय पेट के लिए ढीला, नाप तोल कर खान-पान करना सही रहेगा, मगर बाद में हर मोर्चे पर बेहतरी होगी। 

कुम्भ :  सितारा शाम तक कारोबारी कामों के लिए बेहतर, मगर बाद में समय कमजोर बनेगा, जो जनरल हालात को विपरीत बनाएगा। 

मीन: सितारा शाम तक कमजोर, न तो कोई नया यत्न शुरू करें और न ही किसी झमेले में फंसे, मगर बाद में जनरल हालात सुधरेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights