मेष : सितारा शाम तक व्यापार कारोबार में लाभ वाला, जनरल तौर पर भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, फिर बाद में समय भी बेहतर रहेगा।
वृष: अर्थ तथा कारोबारी कामों के लिए सितारा अच्छा, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद रहेगी, जनरल तौर पर हर फ्रंट पर बेहतर हालात बनेंगे।
मिथुन: सितारा शाम तक नुकसान वाला इसलिए न तो किसी पर अधिक भरोसा करें और न ही कामकाजी टूर करें, मगर बाद में जनरल हालात सुधरेंगे।
कर्क : सितारा शाम तक व्यापारिक कामों में लाभ वाला, भागदौड़ करने पर कोई कामकाजी मुश्किल हटेगी, मगर बाद में विपरीत हालात बन सकते हैं।
सिंह: किसी अफसर के साफ्ट रुख के कारण शाम तक आपकी कोई प्राब्लम सुलझ सकती है, मगर बाद में अर्थदशा कंफर्टेबल बनेगी।
कन्या : जनरल सितारा स्ट्रांग जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, इज्जत मान की प्राप्ति।
तुला : सितारा शाम तक कमजोर, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपना बचाव रखना सही रहेगा, मगर बाद में जनरल हालात सुधरेंगे।
वृश्चिक: सितारा शाम तक बेहतर, कामकाजी दशा सुधरेगी, मन सफर के लिए भी राजी रहेगा, मगर बाद में समय एहतियात वाला बनेगा।
धनु : सितारा शाम तक विपरीत हालात रखने वाला, मन भी डिस्टर्ब-सा रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
मकर: सितारा शाम तक आपको इफैक्टिव रखेगा, धार्मिक कामों में ध्यान मगर बाद में शत्रुओं से अलर्ट रहें।
कुम्भ : सितारा शाम तक अदालती कामों को संवारने, मान-सम्मान बढ़ाने वाला, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधेरगी।
मीन: कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, आपके संपर्क में आने वाला हर कोई आपका लिहाज करेगा।