मेष : सितारा बाद दोपहर तक कामयाबी देने तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला, मगर बाद में समय अर्थ दशा के लिए बेहतर बनेगा।
वृष: कोशिशों, इरादों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा मगर संतान की तरफ से फिक्र परेशानी रहने का डर।
कर्क : बाद दोपहर तक अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कामयाबी तथा इज्जत-मान की प्राप्ति. मगर बाद में पेट में गड़बड़ी के जागने का डर बढ़ेगा।
सिंह: सितारा बाद दोपहर तक परेशानी वाला, कोई न कोई झमेला उभरता रहेगा, मगर बाद में कारोबारी मोर्चा पर बेहतरी हो सकती है।
कन्या : सितारा बाद दोपहर बेहतर, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम सिरे चढ़ सकता है, मगर बाद में समय कम्पलीकेशंस वाला बनेगा।
तुला : समय बाद दोपहर तक किसी जायदादी काम को संवारने वाला फिर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, मान यश की प्राप्ति।
वृश्चिक: बाद दोपहर तक आप हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रहेंगे फिर बाद में समय कामयाबी वाला बनेगा।
धनु : सितारा बाद दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रखेगा, आम हालात भी बेहतर रहेंगे, मगर बाद में कामकाजी भागदौड़ बढ़ेगी।
मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, कारोबारी टूर, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।
कुम्भ : सितारा बाद दोपहर तक एहतियात, परेशानी वाला, खर्चों का भी जोर रहेगा, मगर बाद में कामकाजी दशा बेहतर बनेगी।
मीन: सितारा बाद दोपहर तक व्यापार कारोबार में लाभ वाला मगर बाद में किसी न किसी पंगे के जागने का डर रहेगा।