मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आपकी आम प्लानिंग मैच्योर होगी, सफलता साथ देगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।

वृष: खर्चों पर नजर रखें क्योंकि बेकंट्रोल खर्च आपको आर्थिक मोर्चे पर कुछ परेशान तथा अपसैट रख सकते हैं, सफर भी नुकसान वाला।

मिथुन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ मोर्चे पर दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

कर्क : राजकीय कामों में आपकी पैठ बढ़ेगी, किसी अफसर के साफ्ट रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।

सिंह: आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, इरादों में भी मजबूती मिलेगी।

कन्या : मौसम का एक्सपोइजर तबीयत को कुछ अपसैट रख सकता है, तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुएं खान-पान में इस्तेमाल न करें।

तुला : व्यापार तथा कामकाज की स्थिति संतोषजनक, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

वृश्चिक:  मनोबल में टूटन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न रख सकेंगे, सफर भी न करें।

धनु : आम सितारा मजबूत जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

मकर: प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी रुके पड़े काम को हाथ में लेने के लिए सितारा अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कुम्भ : कामकाजी भागदौड़-व्यस्तता बनी रहेगी, कामकाजी तौर पर भी आप एक्टिव रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

 मीन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलने की आशा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights