मेष : चूंकि प्रॉपर्टी के कामों के लिए सितारा अच्छा है, इसलिए कोई रुका प्रॉपर्टी का काम हाथ में लेने के लिए समय बेहतर है।

वृष: आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त, एक्टिव तथा इफैक्टिव रखने वाला है।

मिथुन: सितारा आमदन देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी प्लानिंग तथा प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी।

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे या यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर होगी, मन सैर- सफर के लिए राजी रहेगा।

सिंह: समय उलझनों, मुश्किलों तथा पेचीदगियों वाला, कोई भी नई कोशिश शुरू न करें, क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा न होगी।

कन्या : ड्रिंक्स, कैमिकल्स, रंग-रोगन, पैट्रोलियम तथा सी प्राॅडक्ट्स तथा आयात-निर्यात का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

तुला: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण कोई सरकारी समस्या सुलझने के करीब पहुंच सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृश्चिक: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, इरादों में मजबूती।

धनु : मौसम का एक्सपोइजर भी तबीयत को अपसैट रख सकता है, किसी पर जरूरत से अधिक भरोसा भी न करना सही रहेगा।

मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे तथा कंसिडरेट रहेंगे, तबीयत में भी खुशदिली रहेगी।

कुम्भ : डरे-डरे मन तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को उसके टार्गेट की तरफ ले जाने में मुश्किल महसूस करेंगे।

मीन: आम सितारा बेहतर जो प्रोग्रामिंग प्लानिंग को आगे बढ़ाने में हैल्पफुल होगा, कामकाजी दशा कंफर्टेबल रहेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights