मेष : यत्न करने पर राजकीय कामों में कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।

वृष: आप अपनी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए जो भागदौड़ करेंगे, उसका पॉजिटिव नतीजा बरामद होने की आशा, अर्थ दशा भी ठीकठाक।

मिथुन: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, मगर कारोबारी दशा ठीकठाक रहेगी, शुभ कामों में ध्यान।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल सहयोग रहेगा।

सिंह: विरोधियों के साथ ज्यादा निकटता तथा मेल-मिलाप रखना परेशानी का कारण बन सकता है इसलिए सावधानी रखें।

कन्या : यत्न करने पर आप अपनी किसी स्कीम प्रोग्राम को आगे बढ़ा सकेंगे, इरादों में मजबूती, इज्जत-मान की प्राप्ति।

तुला: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करना अच्छा रिजल्ट दे सकता है मगर गिरने-फिसलने का डर।

वृश्चिक : यदि किसी सज्जन-मित्र से मदद-सहयोग लेने के लिए आप  उससे भेंट करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगा।

धनु : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी  जरूर होगी।

कुम्भ : सितारा उलझनों, झगड़ों तथा झमेलों वाला हो सकता है इसलिए आप किसी भी प्रोग्राम को आगे न बढ़ा सकेंगे।

मीन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी कामों में बेहतरी करने वाला, कामकाजी टूरिंग भी लाभप्रद।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights