मेष : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा बरामद होने की आशा, प्रभाव-दबदबा भी बना रहेगा।
वृष: बड़े लोगों से आशानुरूप सहयोग मिलेगा, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे, मोरेल बूस्टिंग रहेगी, भागदौड़ की बेहतर रिटर्न मिलेगी।
मिथुन: ड्रिंक, आइसक्रीम, केमिकल्स, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा चिकनाईदार एवं सी प्राॅड्क्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज के कामों की दशा बेहतर रहेगी, यत्नों-प्रोग्रामों में भी कामयाबी मिलेगी, मूड तथा तबीयत में खुशदिली रहेगी।
सिंह: खर्चों की अधिकता के कारण अर्थ तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है, न तो उधारी में फंसें और न ही लेन-देन लापरवाही से करें।
कन्या : सितारा व्यापार-कारोबारी में लाभ देने तथा कारोबारी प्रोग्रामिंग तथा प्लानिंग को आगे बढ़ाने में मदद देने वाला, मान-सम्मान की प्राप्ति।
तुला: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपके प्रति साफ्ट रुख रखेंगे तथा मेहरबान रहेंगे।
वृश्चिक: धार्मिक प्रोग्रामों के साथ जुड़ने, धार्मिक साहित्य पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में रुचि रहेगी।
धनु : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान लिमिट में करना सही रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे रहेंगे।
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच तथा अपरोच रहेगी।
कुम्भ : किसी मजबूत शत्रु का बढ़ा हुआ जोश आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है, वैसे भी हर मोर्चा पर आपको सावधान रहना होगा।
मीन: सितारा जोरदार, संतान साथ देगी, सहयोग करेगी एवं हर मामले में आपके साथ खड़ी हुई दिखाई देगी।