मेष : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों के लिए सितारा बेहतर, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनेंगे।
वृष: शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं, इसलिए न तो उन पर भरोसा करें और न ही उनसे निकटता रखें।
मिथुन: संतान के सपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, इरादों में कामयाबी मिलेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
कर्क : अदालत में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, वैसे भी हर फ्रंट पर आप हावी, प्रभावी रहेंगे।
सिंह: किसी बड़े व्यक्ति की मदद लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान-धीरज के साथ सुनेगा।
कन्या : पर्यटन, कंसल्टेंसी, टीचिंग, कोचिंग, प्रकाशन, फोटोग्राफी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का डर।
वृश्चिक : चूंकि सितारा नुकसान परेशानी वाला है, इसलिए लेन-देन के काम सचेत रह कर करें, सफर में भी लापरवाह न रहें।
धनु : व्यापार कारोबार में लाभ, भागदौड़ करने पर कामकाजी काम में कोई बाधा-मुश्किल भी हट सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति।
मकर: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर भी मेहरबान तथा साफ्ट रहेंगे, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
कुम्भ : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में ध्यान।
मीन: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं इसलिए नापतोल कर खान-पान करना सही रहेगा, सफर भी न करें।