मेष : व्हीकल्स की सेल परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों की भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मगर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर।

वृष: किसी अफसर के सॉफ्ट तथा सुपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी सरकारी प्राब्लम को संवारने में मदद मिलेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

मिथुन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई उद्देश्य मनोरथ हल होगा, मनोबल-पैठ-दबदबा बना रहेगा।

कर्क : पेट के प्रति अटैंटिव रहने की जरूरत होगी, उन वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें, जो तबीयत को सूट न करती हों, नुकसान का भी डर।

सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे।

तुला :  उद्देश्यों-प्रोग्रामों में कामयाबी आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग आगे बढ़ेगी, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि रहेगी।

कन्या : विरोधियों की कदाचित अनदेखी न करनी चाहिए, क्योंकि ‌वे आपके खिलाफ अपनी शरारतों में बिजी रहेंगे।

वृश्चिक: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए यत्न को आगे बढ़ाने के वास्ते आपकी भागदौड़ सिरे चढ़ेगी, मान यश की प्राप्ति।

धनु : सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा काम-धंधा में बिजी तथा व्यस्त रखेगा।

मकर: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, सरिया, लोहा उत्पादों का काम करने वालों को अपने काम धंधा में अच्छा लाभ मिलेगा।

कुम्भ : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, शत्रु आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न जुटा पाएंगे।

 मीन: खर्चों का जोर, खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें, सफर भी टाल दें।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights