मेष : खान-पान परहेज के साथ करें, क्योंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखना चाहिए।
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जो भी काम करे पूरें जोर के साथ करें, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ नाराज दिखेंगे।
मिथुन: न चाहते हुए भी वैर-विरोध का सामना करना पड़ेगा, मन में घबराहट, बेचैनी रहेगी, सफर भी न करना सही रहेगा।
कर्क : संतान के रुख में कुछ नाराजगी, असहयोग दिख सकता है इसलिए कोई भी काम अनमने मन से न करें।
सिंह: प्रॉपर्टी के किसी काम को हाथ में न लेना ठीक रहेगा, क्योंकि सितारा बाधाओं मुश्किलों वाला, शत्रु भी कमजोर रहेंगे।
कन्या : कारोबारी साथियों, सहयोगियों के साथ तालमेल में अभाव दिखेगा, वैसे आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
तुला : न तो उधारी में फंसें और न ही कोई कारोबारी टूर करें, कामकाजी कोशिशें भी गंभीरता से करें।
वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, मगर मन तथा सोच पर नेगेटिविटी का असर बढ़ेगा।
धनु : खर्चों का जोर, खर्च जायज फिजूल दोनों कामों पर होगा, दूसरों पर ज्यादा भरोसा करना परेशानी वाला होगा।
मकर: व्यापार-कारोबार में लाभ, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, किसी उलझे कारोबारी काम को हाथ में लेना बेहतर रहेगा।
कुम्भ : किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई काम उलझ-बिगड़ सकता है।
मीन: चूंकि मन गलत कामो की तरफ भटक सकता है, इसलिए अपने मन पर जब्त रखें, मन भी अशांत, डिस्टर्ब सा रहेगा।