मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कारोबारी कामों के लिए आपकी योजनाबंदी अच्छा नतीजा दे सकती है, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृष: खर्चों के कारण अर्थ दशा टाइट रह सकती है, इसलिए टाले जा सकने वाले खर्चों को टाल देना बेहतर रहेगा, धन हानि का भी भय।

मिथुन: व्यापार कारोबार  में लाभ, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हट सकती है, कामकाजी टूर भी फ्रूटफुल रहेगा।

कर्क : किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपकी कोई सरकारी समस्या हल हो सकती है, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे, कामकाजी व्यस्तता रहेगी।

सिंह: इरादों में मजबूती, यत्न करने पर कोई प्रोग्राम मैच्योर हो सकता है, घरेलू मोर्चा पर आपकी पैठ, छाप बनी रहेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।

कन्या : सितारा सेहत खासकर पेट के लिए एहतियात वाला इसलिए खान-पान में लापरवाही न बरतें, नुकसान का भी डर रहेगा।

तुला : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे।

वृश्चिक: डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी काम को उसके टार्गेट की तरफ ले जाने की हिम्मत न कर सकेंगे।

धनु : आम तौर पर मजबूत सितारा आपकी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला, वैसे भी आप हर तरह से हावी, प्रभावी रहेंगे।

मकर: प्रॉपर्टी के काम के लिए आपकी भागदौड़ पॉजिटिव नतीजा दे सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कुम्भ : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हिम्मती, उत्साही, प्रभावी रखेगा, तेज प्रभाव भी बना रहेगा।

मीन: सितारा आमदन वाला, यत्न-भागदौड़ करने पर किसी कारोबारी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, इज्जत बढ़ेगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights