मेष : किसी बड़े अफसर के सॉफ्ट-सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
वृष: आम सितारा बेहतर, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
मिथुन : खान-पान में उन वस्तुओं का परहेज के साथ इस्तेमाल करें, जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों, सफर भी न करें।
कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे या भागदौड़ करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।
सिंह: टैंस, डिस्टर्ब तथा डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न कर सकेंगे, नुकसान का डर।
कन्या : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, स्कीमें-प्रोग्राम तथा भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, अर्थ दशा सुखद रहेगी।
तुला : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, मान-यश की प्राप्ति, विरोधी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
वृश्चिक: किसी बड़े व्यक्ति से मदद-सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान, हमदर्दी के साथ सुनेगा।
धनु : सितारा धन लाभ देने, अर्थ दशा संवारने तथा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग भी फ्रुटफुल रहेगी।
मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, किसी यत्न को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, मगर मन कुछ डिस्टर्ब सा रहेगा।
कुम्भ : चूंकि सितारा नुकसान तथा परेशानी देने वाला है, इसलिए लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के कामों में चौकसी बरतें।
मीन: लोहा, लोहा मशीनरी, हार्डवेयर, लोहे से बने सामान का काम धंधा करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।