मेष : सेहत के मामले में अटैंटिव रहें, खान-पान भी मर्यादित करना सही रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

वृष: व्यापारिक तथा कामकाजी हालात ठीक रहेंगे, मनमर्जी की कामयाबी न मिलेगी, घरेलू फ्रंट पर खींचातनी तथा परेशानी रहने का डर।

मिथुन: न तो दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करें और न ही उनकी अनदेखी करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कर्क : धार्मिक कामों में जी न लगेगा, मन तथा सोच बेकार कामों की तरफ भटकती रह सकती है, इसलिए ध्यान रखें कि आपसे कुछ गलत न हो जाए।

सिंह: न तो कोर्ट-कचहरी में जाएं और न ही कोई काम हाथ में लें क्योंकि वहां आपकी कोई खास सुनवाई न होगी।

कन्या : हल्की नेचर वाले साथी हर मामले पर आपकी टांग खींचते रहेंगे, इसलिए उनसे फासला रखना सही रहेगा।

तुला : कारोबारी कामों को सोच-समझ कर डील करें, ताकि आपकी कोई पेमैंट न  कहीं फंस जाए, उधारी में भी न फंसें।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोई भी काम या यत्न अनमने मन से न करें, मन टैंस, उदास, परेशान सा रह सकता है।

धनु : ध्यान रखें कि उलझनों पंगों के कारण आपकी समस्त प्लानिंग न अस्त-व्यस्त हो जाए, नुकसान का भी डर।

मकर: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कुम्भ : सरकारी कामों के लिए ग्रह ढीला, किसी बने बनाए काम के उखड़ने-बिगड़ने का डर, सावधानी रखें।

मीन: मन तथा बुद्धि गलत-बेकार कामों की तरफ भटकती रह सकती है, इसलिए आप कोई भी कंस्ट्रक्टिव कोशिश न कर सकेंगे, मन में मायूसी भी रहेगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights