मेष: व्हीकल्स की सेल परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

वृष: यत्न करने पर कोई उलझा-रुका सरकारी काम सिरे चढ़ सकता है, अपनी उछल-कूद के बावजूद शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

मिथुन : मजबूत सितारा आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखने वाला, मान-यश की प्राप्ति, वैसे कारोबारी दशा भी ठीक ठाक रहेगी।

कर्क : सेहत तथा खान-पान के मामले में अटैंटिंव रहना सही रहेगा, सफर भी न करना चाहिए, मगर आम हालात अनुकूल रहेंगे।

सिंह: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, घरेलू फ्रंट पर भी तालमेल, दबदबा बना रहेगा।

कन्या : शत्रु अकारण ही आपके गले पड़ने के लिए तैयार दिखेंगे, इसलिए उन से डिस्टैंस बना कर रखना सही रहेगा।

तुला : संतान का सुपोर्टिव रवैया आपकी किसी समस्या को सुलझाने के लिए बड़ा हैल्पफुल सिद्ध होगा।

वृश्चिक: अदालत के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न बेहतर रिजल्ट देगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

धनु : किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान तथा हमदर्दी के साथ सुनेगा।

मकर: लोहा, लोहा मशीनरी, हार्डवेयर, लोहा से बने सामान का काम-धंधा करने वालों को अपने कामों में अच्छा लाभ मिलेगा।

कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, आप आम तौर पर दूसरों पर हावी-प्रभावी रहेंगे।

मीन: खर्चों का जोर, खर्च जायज भी होंगे तथा फिजूल भी हो सकते हैं, इसलिए हाथ रोक करके खर्च करना ठीक रहेगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights