मेष : चूंकि सितारा बलवान है इसलिए किसी रुके पडे़ काम को हाथ में लेने के लिए समय बढ़िया, हर फ्रंट पर आपकी पैठ छाप बढ़ेगी।
वृष: मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, दुश्मनों की भी आपके सम्मुख कोई खास पेश न चल सकेगी।
मिथुन: सितारा आमदन वाला, भागदौड़ करने पर कारोबारी प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, अर्थ मोर्चे पर आपकी कोशिशें सिरे चढ़ेंगी।
कर्क : अर्थ तथा कारोबारी यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, कारोबारी दशा भी बेहतर, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
सिंह: सितारा चूंकि नुकसान देने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, इसलिए लिखत-पढ़त तथा लेन-देन के काम सावधान रह कर करें।
कन्या : ड्रिंक, केमिकल, पेट्रोलियम, सी प्रोडक्ट, आयात-निर्यात तथा जन शक्ति बाहर भेजने का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
तुला : किसी अफसर के साफ्ट कंसिडरेट रुख के कारण कई उलझा बिगड़ा काम सिरे चढ़ सकता है, इज्जत-मान की प्राप्ति।
वृश्चिक: यत्न करने पर कामकाजी भागदौड़ कामकाजी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी, नेक कामों में ध्यान, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
धनु : पेट के मामले में लापरवाह न रहना ठीक रहेगा, न तो कामकाजी टूर करें और न ही किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करें।
मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, मन सैर सफर के लिए राजी रहेगा, तबीयत में जिंदादिली-रंगीनी रहेगी।
कुम्भ : शत्रु आपको परेशान, अपसैट तथा मानसिक तौर पर डिर्स्टब से रखेंगे, मन भी उखड़ा-उखड़ा सा रहेगा।
मीन: कामकाजी दशा अच्छी, उद्देश्य-मनोरथ सिरे चढ़ेंगे, हाई मोरेल के कारण आप उत्साहित रहेंगे, सोच भी पॉजिटिव बनी रहेगी।