मेष : सितारा दोपहर तक कमजोर, मन डरा-डरा तथा बुझा-बुझा सा रहेगा, मगर बाद में आपके यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं।

वृष: सितारा दोपहर तक आम हालात नार्मल से रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति मगर बाद में विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है।

मिथुन: सितारा दोपहर तक मानसिक परेशानी, तनाव रखने वाला, मगर बाद में हर मोर्चे पर बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी।

कर्क : दोपहर तक हल्की नेचर वाले साथी आपको नुकसान पहुंचाने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे, मगर बाद में समय कामयाबी देने वाला बनेगा।

सिंह: सितारा दोपहर तक अर्थ दशा कमजोर रखने वाला, मगर बाद में कामकाजी भागदौड़ व्यस्तता तथा एक्टिविटी बढ़ेगी।

कन्या : सितारा कारोबारी कामों के लिए अच्छा, जो भी यत्न करें, पूरा जोर लगा कर करें, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, व्यस्तता भी रहेगी।

तुला: सितारा दोपहर तक ठीक नहीं, मन परेशान तथा डावांडोल रहेगा, मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृश्चिक : सितारा दोपहर तक व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रखने वाला, मगर बाद में समय एहतियात वाला बनेगा।

धनु : सितारा दोपहर तक सरकारी कामों में रुकावटें मुश्किलें पैदा करने वाला है, मगर बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

मकर: सितारा दोपहर तक ढीला, किसी अफसर के साथ नाराजगी दिखेगी, मगर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला बनेगा।

कुम्भ:  सितारा दोपहर तक सेहत, खास कर पेट के लिए कमजोर, नुकसान का भी भय मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

मीन: सितारा दोपहर तक फैमिली फ्रंट पर परेशानी रखने वाला, किन्तु बाद में खान-पान लिमिट में करना ठीक रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights