उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के उदयपुर गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में पाया गया है। महिला के गले पर रस्सी के निशान हैं। ऐसे में पुलिस हत्या आत्महत्या पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
आजमगढ़ के उदपुर गांव की रहने वाली कंचन विश्वकर्मा की शादी एक साल पहले हुई थी। कंचन विश्वकर्मा अपने ही कमरे में मृत हालत में पायी गयी। पुलिस ने शव को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। चिकित्सीय परीक्षण की रिपोर्ट प्राप्त होने पर घटना का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद फूलपुर सीओ और इंस्पेक्टर के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।