प्रयागराजः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है। आचार्य ने कहा है कि मैं अमित शाह के खिलाफ यूपी की किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूँ। बता दें कि शुक्रवार को अमित शाह उत्तर प्रदेश के कौशांबी महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर कटाक्ष किया था। इस बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जबाब देते हुए कहा कि इस देश में मौजूदा सरकार की जितनी चिंता कांग्रेस और राहुल गांधी के चुनाव की रहती है उतनी चिंता जनता की क्यों नहीं रहती है।
आचार्य ने कहा कि मैं अमित शाह को चुनौती देता हूँ उन्हें यूपी की जिस भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना है लड़ें हम उनके खिलाफ उसी सीट पर चुनाव लड़ने को तैयार हूँ। राहुल गांधी की बराबरी अमित शाह कभी नहीं कर सकते है राहुल गांधी आम जन मानस के नेता है उन्हें भीड़ में जाने से डर नहीं लगाता है, राहुल गांधी ने जनता के दिलों जगह बनाई। जबकि आपके आगमन पर विपक्षी नेता नजर बंद किए जाते है।
आचार्य ने विपक्षी एकता पर कहा कि गठबंधन का फैसला क्षेत्रीय दलों को करना है। इस का फैसला कांग्रेस को नहीं सभी दलों को करना है। अब पीएम पद की उम्मीदवार प्रियंका गांधी है। इस देश को एक पढ़ी लिखी और ईमानदार महिला पीएम मिलेगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता सोनिया-राहुल गांधी और विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश का लोकतंत्र नहीं इनका ‘परिवार’ खतरे में है। शाह का आशय परिवारवाद से रहा जिस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष ने इस देश के लोकतंत्र को जातिवाद और परिवारवाद में जकड़कर रखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवादी पार्टियों को हराया। शाह ने कहा कि जितनी बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी या किसी और ने मोदी को गाली दी है तो जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है। अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि संसद का बजट सत्र बिना चर्चा के समाप्त हो गया। विपक्ष ने राहुल गांधी के लिए बजट सत्र को चलने नहीं दिया। राहुल ने विदेश में जाकर भारत का अपमान किया। देश की जनता देखती भी है और समझती भी है। उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर मोदी की सरकार 300 पार सीटें जीतकर बनेगी।