सनातन धर्म वाले विवादित बयान पर लगातार स्टालिन को विरोध का सामना करना पड़ रहा है . अब स्टालिन को धमकी भी मिलने लग गई है . यूपी के एक पुजारी ने उदयनिधि का सिर काटने वाले पर 10 करोड़ का ऐलान किया है . जिसके बाद उदयनिधि ने अपने एक बयान में कहा कि उन्हें इस तरीके के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला और न ही वो डरने वाले है . उन्होंने याद दिलाया कि वो उस शख्स के बेटे है जिसने तमिलनाडु को अपनी जान की बाजी लगाकर बचाया है .
उदयनिधि स्टालिन को धमकी देने वाले परमहंस आचार्य ने कहा कि सनातन धर्म के बारे में बोलने वाले का सिर काट देना चाहिए . उन्होंने सिर काटने वाले के लिए 10 करोड़ का ऐलान भी किया है . उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई उन्हें कोई नहीं ढूंढ पाया तो वो खुद उसे ढूंढ कर उसका सिर काट देंगे .
अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने कहा कि सनातन धर्म की जड़ें लाखों वर्ष पहले की हैं। यह लाखों वर्षों से अस्तित्व में है। लगभग दो हजार वर्ष पूर्व से कुछ ही धर्म अस्तित्व में आये हैं। पृथ्वी पर केवल एक ही धर्म था और वह धर्म था सनातन धर्म। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का न तो आदि है और न ही अंत। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म न कभी नष्ट हुआ है और न कभी नष्ट हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि सनातन धर्म को नष्ट करने की कोशिश करने वाले को नष्ट कर दिया जाएगा।
उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में एक भाषण के दौरान कहा कि परमहंस आचार्य ने मेरा सिर काटने वाले के लिए 10 करोड़ के इनाम की घोषणा की है . उन्होंने कहा वो इन धमकियों से डरने वाले नहीं है . उन्होंने आगे कहा कि मेरे सिर पर कंघी करने के लिए 10 रुपये ही काफी है . दरअसल तमिल भाषा में काटना को सिर में कंघी करना कहते है . स्टालिन ने आगे कहा कि वो उन लोगों में से नहीं है जो इन खतरों से डर जाएंगे .