बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी न तो 26 सदस्यीय ‘इंडिया’ (INDIA) गठबंधन में शामिल होगी और न ही 39 सदस्यीय एनडीए (NDA) के साथ जाएगी। उन्होंने कहा कि वह दोनों गठबंधनों से समान दूरी बनाए रखेंगी और आगामी लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेंगी। उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा, “चूंकि लोकसभा चुनाव नजदीक है, हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और हम देश भर में बैठकें भी कर रहे हैं।”