यूपी के आगरा में आज करनी सेना का शक्ति प्रदर्शन है। ‘स्वाभिमान रैली’ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राणा सांगा जयंती पर आयोजित यह जनसभा एतमादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में हो रही है। पुलिस और करनी सेना के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए है। करनी सेना ने पुलिस को घेरा है, जमकर नारेबाजी की है और तलवारें लहराईं।
80 हजार कार्यकर्ता रैली में पहुंचे
‘स्वाभिमान रैली’ में करनी सेना के 80 हजार से ज्यादा सैनिक पहुंचे। उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्य जैसे, हरियाणा, राजस्थान से भी कार्यकर्ता आए। सभी आगरा में राणा सांगा की जयंती मनाने पहुंचे है।
सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस
इस रैली के लिए लगभग 50,000 स्क्वायर मीटर के खेत को समतल कर सभा स्थल में तब्दील किया गया है और हजारों की संख्या में लोग पहुंचे है।
रामजी लाल का बयान
‘स्वाभिमान रैली’ के बीच सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा, ”मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। मैंने राज्यसभा के उपसभापति को सुरक्षा के लिए पत्र लिख कर दिया था। पुलिस को लगता है कि मेरी हत्या हो सकती है, इसलिए सुरक्षा रखी है।”