अलीगढ(मनीष अग्रवाल)। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश द्वारा शनिवार को आगरा रोड स्थित एक होटल में प्रदेश कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश कार्य समिति की बैठक विधायक उत्तर, लखनऊ नीरज बोरा (प्रदेश अध्यक्ष -अंतराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन) की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई।
उपरोक्त बैठक में अंतर्राष्ट्रीय वेड्स फेडरेशन सहारनपुर की इकाई को पिछले वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सहारनपुर से सुनील गुप्ता सहित 7 इकाइयों को उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया । सहारनपुर से कार्य समिति में पहुँचे सुनील गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष बाई के गुप्ता आदेश अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता महामंत्री ने भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने समाज के लोगों को संगठन से जोड़ने और सदस्यों की संख्या बढ़ाने का आह्वान किया । इस दौरान मंत्री रविकांत गर्ग विधायक संजीव अग्रवाल , विधायक रमेश जायसवाल विधायक महेश गुप्ताअलीगढ़ के मेयर मनीष गुप्ता राष्ट्रीय पदाधिकारी गण व प्रदेश के पदाधिकारी गणो एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल के साथ ही विधायक गण और भी सम्मानित अतिथिगणो के साथ पंकज गुप्ता महामन्त्री आईवीएफ सहारनपुर भी उपस्थित रहे।