सहारनपुर । अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा आज आईवीएफ के दसवीं स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम जवाहर पार्क पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया की अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के 10 वे स्थापना दिवस पर आज वृक्षारोपण व सहारनपुर में वैश्य समाज के 10 प्रतिष्ठित बंधुओं को जिन्होंने विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, उनको सम्मानित किया गया। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईवीएफ के संरक्षक शिव कुमार गुप्ता, परमिंदर बंसल, ब्रजमोहन सिंगल एवं वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक अग्रवाल, राम राजीव सिंघल, पार्षद मयंक गर्ग, सेक्टर अध्यक्ष विकास गुप्ता ,प्रशांत ,पंकज गुप्ता , मनुज तायल , लक्ष्य सिंघल ,जतिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इसके उपरांत सर्वप्रथम श्रवण कुमार सिंघल शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर आरके गोयल व श्रीमती आशा गोयल चिकित्सा के क्षेत्र व सामाजिक क्षेत्र में दीपक गुप्ता अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक जुडो को खेल के क्षेत्र में त्रिलोक चंद गुप्ता सामाजिक क्षेत्र में वाई के गुप्ता शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में अखिलेश अग्रवाल वरिष्ठ एडवोकेट लीगल क्षेत्र में श्रुति गुप्ता हाई स्कूल बोर्ड परिक्षा में जिले में टॉप करने पर आईवीएफ द्वारा सभी के आवास पर जाकर सम्मान किया गया। सम्मान करने में मुख्य रूप से जिला आइवीएफ जिलाअध्यक्ष सुनील गुप्ता विनीत मित्तल राम राजीव सिंघल डीके बंसल , संदीप गुप्ता व आईवीएफ के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।