सर्वोच्च न्यायलय ने सोमवार को बिलकिस बानो रेप केस मामले में सुनवाई करते गुजरात सरकार के आदेश को रद्द कर सभी 11 दोषियों को फिर से जेल भेज दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के सभी विपक्षी दल काफी खुश हैं। विपक्षी दलों के नेता ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बिलकिस बानो के संघर्ष की जीत है। राहुल ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “चुनावी फायदे के लिए ‘न्याय की हत्या की प्रवृत्ति लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक है। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर देश को बता दिया कि ‘अपराधियों का संरक्षक’ कौन है। बिलकिस बानो का अथक संघर्ष, अहंकारी भाजपा सरकार के विरुद्ध न्याय की जीत का प्रतीक है।”
दोषियों को जेल भेजने की सजा का ऐलान होते ही कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, “अंततः न्याय की जीत हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों के दौरान गैंगरेप की शिकार बिलकिस बानो के आरोपियों की रिहाई रद्द कर दी है। इस आदेश से भारतीय जनता पार्टी की महिला विरोधी नीतियों पर पड़ा हुआ पर्दा हट गया है। इस आदेश के बाद जनता का न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत होगा। बहादुरी के साथ अपनी लड़ाई को जारी रखने के लिए बिल्किस बानो को बधाई।”
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि बिलकिस बानो मामले के दोषियों को दो सप्ताह के भीतर संबंधित जेल अधिकारियों को रिपोर्ट करनी होगी। न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की बेंच ने कहा कि दोषियों की स्वतंत्रता की सुरक्षा की याचिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता है और छूट के आदेशों को रद्द करने के “प्राकृतिक परिणाम” का पालन किया जाना चाहिए। “हमारा मानना है कि एक व्यक्ति केवल कानून के अनुसार ही अपनी स्वतंत्रता की सुरक्षा का हकदार है। जब कानून के उल्लंघन में किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है, तो क्या कानून के उल्लंघन या उल्लंघन की स्थिति में किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की जा सकती है?
पीठ ने कहा, “कानून के शासन को कायम रखते हुए, क्या हम प्रतिवादियों (दोषियों) को स्वतंत्रता और आजादी के अधिकार से वंचित कर रहे हैं? हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जब कानून का शासन कायम होगा, तभी हमारे संविधान में स्वतंत्रता और अन्य मौलिक अधिकार कायम रहेंगे।”