एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर फिर से पथराव किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्व ने उनके आवास पर पथराव कर उनके घर की खिड़की और दरवाजे के कांच तोड़ दिए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज नहीं मिली हैं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस इलाके की छानबीन कर रही है और जांच जारी है। इसमे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसी ने शरारत की है या यह जानबूझकर हमला किया गया।
बता दें कि इससे पहले भी असदुद्दीन ओवैसी ने फरवरी में आरोप लगाया था कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था। उन्होंने दावा किया था कि 2014 के बाद से यह इस तरह की चौथी घटना है। अपनी शिकायत में, ओवैसी ने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात उपद्रवियों द्वारा उनके दिल्ली आवास पर पथराव किया गया।