मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में कुल 21.5 किलोग्राम वजन के पांच आईईडी मिले हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि मंगलवार को मोंगलहाम के समीप माफीटेल रिज में ‘स्पीयर कोर’ और मणिपुर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान ये आईडी बरामद किये गये। उसने बताया कि एक कुत्ते ने इन विस्फोटकों की बरामदगी में अहम भूमिका निभायी।
पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान 5.5 किलोग्राम के दो आईईडी, चार किलोग्राम का एक आईईडी, 3.5 किलोग्राम के दो आईईडी और 25 मीटर ‘कॉर्डटेक्स’ तार बरामद किया गया।
इस बीच, कांगपोकपी जिले में सुरक्षाबलों ने फैलेंग से मैगजीन के साथ एक ‘सबमशीन गन (एसएमजी)’ और एक अत्याधुनिक मोर्टार जब्त किया। इस मोर्टार को स्थानीय लोग पम्पी कहते हैं।