माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब और उसके साले सद्दाम को पुलिस लगातार खोज रही है। हटवा गांव के लोगों और जैनब के परिवार का कहना है कि पुलिस रोज गांव के किसी ना किसी घर में दबिश देती है और बेगुनाह लोगों को ले जाती है, जिससे उनके परिवार को काफी परेशानी होती है। अशरफ की पत्नी जैनब का परिवार  मीडिया के सामने आया और पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि सद्दाम बेगुनाह है और जैनब को पुलिस बेवजह परेशान कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जैनब के अधिवक्ता विजय मिश्रा ने जैनब की लखनऊ में हुई मुलाकात की चर्चा का खंडन करते हुए कहा कि जैनब इद्दत में है और ऐसे में गैर मेहरम से नहीं मिल सकती। परिवारवालों का कहना है कि जैनब– सद्दाम कहां है यह तो हम लोग को भी नहीं पता। उन लोगों ने यह भी कहा कि 3 दिन पहले जैनब की बड़ी बहन के बेटे को पुलिस हटवा से उठा ले गई लेकिन, पुलिस ने परिजनों को कुछ नहीं बताया। परिजन एनकाउटर केंद्र से प्रयागराज के सभी बड़े थानों के चक्कर लगाती रही पर उसका कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को ई मेल के जरिए मदद की गुहार तक लगाई तो पुलिस ने उस पर मुकदमा पंजीकृत करा कर उन्हें जेल भेज दिया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights