उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी कपड़ों से सुर्खियां बटोरने में महारत हासिल कर रखी है। कब और किस दिन उर्फी क्या पहन लें इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल काम है। ये अक्सर कपड़ों पर एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। अपने ड्रेसिंस सेंस के चलते ये आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गई हैं। इंडस्ट्री से जुड़े छोटे से लेकर बड़े तक सभी इवेंट्स में इन्हें बुलाया जाता है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे सुन उर्फी आग बबूला हो गईं।
उर्फी जावेद ने दावा किया है कि एक इवेंट में उनको बुलाकर एंट्री ही नहीं दी गई। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये पूरा मामला माधुरी दीक्षित से जुड़ा हुआ है। GEA 2023 अवॉर्ड्स की जिनका आयोजन बीती रात किया गया था। उर्फी जावेद को इस अवॉर्ड समारोह में एंट्री ही नहीं करने दी गई। एंट्री न मिलने से उर्फी जावेद बुरी तरह भड़क गईं।

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक स्टोरी लगाई है जो कि इंटरनेट की दुनिया में आग की तरह फैल रही है।

इसमें उर्फी जावेद ने लिखा, ‘उन्होंने मेरी टीम को अप्रोच किया और मुझे इनवाइट किया जिसे मैंने एक्सेप्ट कर लिया। इसके लिए मैंने अपनी ड्रेस सलेक्ट की और अपने सारे प्लान भी कैंसल कर दिए।’

उर्फी ने आगे बताया कि , मैंने इस इवेंट में जाने के लिए अपने प्लान कैंसिल किए। अपने लिए नए कपड़े अरेंज किए। आखिरी समय पर इन लोगों ने मेरा नाम ही गेस्ट लिस्ट से हटा दिया। इन लोगों ने अबीज कारणों के चलते मेरा नाम हटाया है। उन्होंने मेरी टीम से कहा कि अब मैं इनवाइटेड नहीं हूं। जब हमने वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में नहीं हूं (कितना अजीब कारण है) भाई मैं मर नहीं रही कहीं जाने के लिए, लेकिन आखिरी समय पर इनवाइट करके किसी से न आने के लिए कहना थोड़ी हिम्मत जुटाओ या मुझसे उधार ले लो।’

र्फी जावेद ने ट्वीटर पर माधुरी दीक्षित पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत की तारीफ कर डाली है। उर्फी जावेद ने लिखा, मुझे अब समझ आ रहा है कि कंगना रनौत इस तरह से क्यों व्यवहार करती है। लोग मिलकर आपके खिलाफ साजिश रचते हैं। इन लोगों को सबक सिखाना तो बनता ही है। गो हार्ड बेबी….।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights