गडग पुलिस ने अवैध रूप से धन उधार देने का कारोबार करने तथा मूलधन तथा ब्याज न चुकाने पर लोगों को प्रताड़ित करने की शिकायतों के आधार पर रविवार को कई मकानों तथा अन्य स्थानों पर छापेमारी की।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग अवैध रूप से दिए गए ऋण पर अत्यधिक ब्याज वसूल कर लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘आज हमने टीम बनाकर सुबह 12 स्थानों पर छापेमारी की। हमने बेहिसाब नकदी, रिक्त चेक और बॉण्ड तथा रजिस्टर जब्त किये। हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। हमने उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की है जो कर्जदारों को पैसे वसूलने के लिए धमका रहे थे। विस्तृत जांच जारी है।’’
उन्होंने कहा कि संगमेश डोड्डन्नावर नामक एक साहूकार से 26.57 लाख रुपये, रिक्त चेक, बॉण्ड और रजिस्टर बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि साहूकार युवराज येलप्पा करावूर, रवि कोचागेरी और मंजूनाथ के खिलाफ कार्रवाई की गई और इनके पास से नकदी, रिक्त चेक, बॉण्ड, रजिस्टर और बैंक पासबुक मिले।
उन्होंने कहा कि उत्तर कन्नड़ पुलिस ने भी ऐसी ही कार्रवाई की। पुलिस ने सूक्ष्म वित्त कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित करने के नौ मामलों में 39 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस मामले के सिलसिले में मुंडागोड कस्बे से सबसे अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।