पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर में एक मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. विस्फोट इतना भीषण था कि मकान पूरी तरह से जमीदोंज हो गया है. विस्फोट के वक्त जो लोग आस-पास खड़े थे उनके चीथड़े उड़ गए. पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अब तक विस्फोट से 7 लोगों के मरने की पुष्टि की है. इनके शव बरामद किए गए हैं.
#WATCH | West Bengal: Several people feared dead in an explosion at the Illegal crackers factory in Duttapukur. A rescue operation is underway. The injured are being taken to Barasat Hospital for treatment: Duttapukur Police sources pic.twitter.com/YzKW7cU8gM
— ANI (@ANI) August 27, 2023
जिस वक्त विस्फोट हुआ तो मंजर इतना भयानक था कि जिसने भी देखा वह सिहर उठा. आस-पास के छतों से लेकर आंगन तक लाशों के चीथड़े उड़कर पहुंचे. इतना ही नहीं एक लाश तो पास में लगे अमरूद के पेड़ पर जीकर टंग गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर विस्फोट कितना भीषण होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध पटाखा फैक्ट्री की जानकारी पुलिस को पहले ही दी गई थी.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि जिस घर में यह विस्फोट हुआ है उस घर का मालिक बाहर से लोगों को अवैध फैक्ट्री में काम करने के लिए लाता है. इसलिए इस हादसे में किस-किस की मौत हुई है यह पहचान करना बहुत मुश्किल काम होगा. इससे पहले भी बम बांधने वाली अवैध फैक्ट्रियों में इस तरह के विस्फोट और आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बावजूद भी न तो प्रशासन सख्ती से निपट रहा है न ही पुलिस.
बीजेपी नेता और नेता प्रति पक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस हादसे पर कहा है कि, न केवल ये फैक्ट्री बल्कि पूरे राज्य में इस तरह की अवैध फैक्ट्रियों का कल्चर है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि इस तरह की फैक्ट्रियों को बंद करवाया जाएगा. लेकिन, वह खुद ही इन दिनों चोरों को बचाने में लगी हुई है. उनका काम सिर्फ इमामों के साथ मीटिंग करना है ताकि वह अपने वोट बैंक को बढ़ा सकता है.