सहारनपुर / मण्डलायुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार कक्ष में अपरान्ह 03ः00 बजे कर-करेत्तर राजस्व टास्कफोर्स राजस्व कार्यों की समीक्षा, चकबन्दी कार्यों एवं वादों की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल के जनपदों में राजस्व देयों की वसूली में तेजी लाई जाए। उन्होने विद्युत, कृषि विपणन की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि लक्ष्य तक ही सीमित न रहे, लक्ष्य को पूर्ण करते हुए अधिक से अधिक वसूली सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने नगर निकायों को आय के स्रोत बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि खनन अधिकारियों को सक्रिय करते हुए अधिक से अधिक खनन वाहनों की चेकिंग बढ़ाने के साथ ही अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर पूर्ण रोक लगाई जाए। प्रवर्तन सम्बन्धी कार्यवाही की कार्ययोजना बनाते हुए प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिग वाले विभागें को सुधार करनंे के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने वाणिज्यकर विभाग को निर्देश दिए कि सुनिश्चित किया जाए कि कंही पर भी टैक्स चोरी न हो। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि खनन की गाडियां शहर के अंदर से आवगमन न करें। कृषि विपणन विभाग में होने वाली राजस्व कमी के दृष्टिगत निर्देश दिए कि गत वर्षाें के सापेक्ष वर्तमान की तुलनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नगर विकास विभाग को रजिस्टर्ड घरों से शत-प्रतिशत हाउस टैक्स वसूली करने के साथ इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने विद्युत देय की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वर्तमान में चल रहे अभियानों के अंतर्गत वसूली बढाने के निर्देश दिए। जिन विभागों की प्रगति धीमी है वो पूरी सक्रियता के साथ राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप करें।
राजस्व वादों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के साथ ही रियल टाइम खतौनी के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसीलों द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्गत किए जाएं। स्वामित्व योजना के तहत शेष कार्यों यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक प्रारूप में कार्यों एवं राजस्व देयों की वसूली में निरंतर प्रगति आनी चाहिए। शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करने पर उन्होने निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में खानापूर्ति न हो। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। गुणवत्तापूर्ण तरीके एवं समयबद्धता के साथ शिकायतों का निस्तारण किया जाए। साथ ही शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाए।
भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए भूमि को कब्जामुक्त कराएं एवं सुनिश्चित करें कि कब्जामुक्त कराई गई भूमि पर दोबारा अवैध कब्जा ना हो।
बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन सुरेन्द्र राम, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहारनपुर रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मुजफ्फरनगर नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शामली संतोष कुमार सहित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————