अलीगढ़: अलीगढ़ पहुंचे श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बना है उसी तरह से श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भी मंदिर बनेगा। यह बात उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कही है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि जिस तरह से अयोध्या के लिए आंदोलन किए गए उसी तरह से मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ के लिए भी आंदोलन होंगे तीनों का उद्धार होगा।
दरअसल, महंत गोपाल दास थाना बन्नादेवी क्षेत्र के गुलर रोड स्थित “रामांचल” में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी को अद्भुत और अद्वितीय बताया। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में देश-प्रदेश रात दूनी दिन चौगुनी तरक्की कर रहा है। अब दोनों की जोड़ी ही मथुरा-काशी में मंदिर बनवाएगी। महंत नृत्य गोपाल दास ने श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गौड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि अलीगढ़ में इनका प्यार ही है जो यहां तक खींच लाता है।
नृत्य गोपाल दास ने कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा-काशी भी अपनी होगी। इसके लिए अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर आंदोलन चलाया जाएगा, जिसकी रूपरेखा शीघ्र ही बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सनातन समाज में अब जागरूकता आई है, जैसे साधु-संतों के साथ जनता ने अयोध्या के लिए आंदोलन किया था, उसी तरह मथुरा-काशी के लिए आंदोलन की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है। कृष्ण जन्मभूमि के आंदोलन की रूपरेखा के सवाल पर नृत्य गोपाल दास ने कहा कि राम जन्मभूमि से जुड़े लोग ओर उनके कार्यकर्ता है। सभी लोग मिलकर योजना बनाएंगे और मंदिर का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम मंदिर के बाद मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ का भी नंबर आएगा।