उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शहर के एक कोचिंग सेंटर में 12वीं की छात्रा से हैवानियत को अंजाम दिया गया। इस घटना से क्रोधित छात्र- छात्राओं ने कोचिंग सेंटर को घेरकर संचालक को मारने की कोशिश की। घबराए संचालक ने खुद को सेंटर के अंदर बंद कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा काटकर संचालक को बाहर निकाला।

बता दें कि पूरा मामला अलीगढ़ के सुरेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर का है । यहां कक्षा दस और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। यहां सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक बैच चलते हैं। गुरूवार शाम को करीब पांच बजे कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों ने कोचिंग के बाहर इकट्ठा होकर हंगामा शुरू कर दिया। दरअसल, कोचिंग संचालक पर एक छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।

मामले की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कोचिंग सेंटर का दरवाजा बमुश्किल  काटकर संचालक को बाहर निकाला। जब पुलिस उसे थाने ले जाने लगी तो भीड़ ने संचालक पर हमला करने की कोशिश की।  इस दौरान पुलिस की जीप पर भी पत्थराव किया गया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों की ओर से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिए जाने पर भीड़ शांत हुई। संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी संचालक से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि सेंटर में पढ़ने वाली छात्राओं ने पुलिस को बताया कि कोचिंग संचालक छात्राओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ करता था। उनके साथ गलत तरीके बात करता था। कोचिंग के छात्रों ने बताया कि क्लास समाप्त होने के बाद भी एक्सट्रा क्लास का झांसा देकर वह छात्राओं को रोकता था। जब छात्राएं इसका विरोध करती थीं तो उन्हें धमकाता था। बता दें कि जिस छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है उससे भी पिछले आठ महीने से गलत व्यवहार कर रहा था।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights