एनआईए की ओर से छापेमारी ने इस मामले में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश के तीन ठिकानों पर लगातार छापे मारे गए यही नहीं देश भर में 9 स्थानों पर छापेमारी की गई। एनआईए की छापेमारी में यूपी से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, रतलाम से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की गई है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स के छात्र फैजान अंसारी उर्फ देश भर में आईएसआईएस के लिए मॉड्यूल खड़ा कर रहा था। पढ़ाई के दौरान यहां रहने वाले आईएसआईएस समर्थकों के संपर्क में आने के बाद वह झारखंड आतंकी मॉड्यूल खड़ा करने की कोशिश रहा था। फैजान से जुड़े आईएसआईएस समर्थकों की तलाश में 6 राज्यों के 9 ठिकानों पर छापेमारी कर एक संदिग्ध को मध्य प्रदेश के रतलाम से गिरफ्तार किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में छापेमारी कर दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
एनआईए के मुताबिक, यूपी में महाराजगंज, आजमगढ़ और जौनपुर में छापेमारी की गई। वहीं, मध्य प्रदेश के रतलाम, पंजाब के लुधियाना, गोवा के दक्षिण गोवा, कर्नाटक के यादगीर और महाराष्ट्र के मुंबई में छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान राहुल सेन उर्फ उमर बहादुर को मध्य प्रदेश के रतलाम से गिरफ्तार किया गया है। महाराजगंज में भी एनआईए ने छापेमारी की। महाराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र इलाके के विकास नगर मोहल्ले में डॉक्टर के घर में तलाशी ली गई।
डॉक्टर का दामाद भी फैजान के संपर्क में था। 6 घंटे की छापेमारी के दौरान एनआईए ने डॉक्टर के दामाद के लैपटॉप, मोबाइल और कुछ दस्तावेज जप्त किए हैं। डॉक्टर का दामाद अलीगढ़ में फैजान के साथ उसके कमरे में ही रहता था। वहीं, एनआईए ने आजमगढ़ के बदरखा इलाके के फ्रेंड्स कॉलोनी में एक स्थानीय वकील के घर की तलाशी ली। एनआईए की टीम यहां 3 घंटे तक मौजूद रही।