प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मौजूदा चुनावी मौसम में कांग्रेस पर अपना सबसे जोरदार हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर वार किया। प्रधानमंत्री ने राहुल के ‘मेड इन चाइना फोन’ वाले बयान पर कहा, कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की नीतियों के सबसे प्रमुख आलोचकों में से एक गांधी ने सोमवार को एक चुनावी रैली में कहा कि उनकी पार्टी भारत को विनिर्माण केंद्र बनाना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर में रोड शो किया। इस दौरान रानी उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मोदी ने कहा कि मैं पूरे मध्य प्रदेश में देख रहा हूं और साफ नजर आ रहा है कि जनता जनार्दन की गारंटी है, कमल खिलने वाला है। कांग्रेस इस चुनाव में कहीं टक्कर में ही नहीं नजर नहीं आ रही है। इसलिए कांग्रेस मध्य प्रदेश में बहुत बड़ी शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश के लोग विकास को चुनेंगे, भाजपा को चुनेंगे। कांग्रेस के पंजे को मिलेगी करारी हार, एमपी चुनेगा भाजपा बार-बार। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज को केवल वोट बैंक के रूप में ही देखा है। जबकि डबल इंजन सरकार ने, हर प्रकार से आदिवासी समाज का जीवन बदलने के लिए निरंतर काम किया है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, तब तक आदिवासी क्षेत्रों से, पिछड़े क्षेत्रों से केवल भुखमरी की खबरें आती थीं, कुपोषित बच्चों की तस्वीरें आती थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता गरीबों की झोपड़ी में जाकर फोटो खिचवाते थे, उनकी गरीबी व बेहाली दिखाते थे और एक बार उनकी तस्वीर चमक गई तो गरीबों को भूल जाते थे। ये ड्रामा नाना ने भी किया, दादी ने भी किया और पिता ने भी किया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को कांग्रेस के राज में सही पोषण नसीब नहीं था, वो बच्चे कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें सजाने के काम आते थे। इस तरह की मानसिकता रखने वाली कांग्रेस, क्या कभी गरीब का, आदिवासी का भला कर सकती थी? इसी सोच के साथ हमारे आदिवासी भाई-बहन दशकों तक ​हाशिये पर थे। गरीब आदिवासियों के साथ हो रहा ये अन्याय, अगर जारी रहता तो भारत कभी आगे नहीं बढ़ सकता था।

भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा ने वंचितों को वरीयता दी। जो समाज के आखिरी छोर पर छूटे हुए थे, हमने उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी। जिन्हें कभी किसी ने नहीं पूछा था… उन्हें मोदी ने पूछा। उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ दिसंबर में खत्म हो रही है, लेकिन मैंने संकल्प लिया है, इस योजना को आने वाले 5 साल के लिए और जारी रखा जाएगा, ताकि आपके घर का चूल्हा जलता रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक केंद्र में सरकारें चलाईं हैं, लेकिन कांग्रेस न तो सिंचाई की पर्याप्त योजना बना पाई और न ही पीने का पानी सुलभ कर पाई। यहां भाजपा सरकार ने मां नर्मदा का पानी अनेक क्षेत्रों में पहुंचाया है। नर्मदा झाबुआ, पेटलावद, थांदला, सरदारपुर, सूक्ष्म सिंचाई परियोजना पर तेज़ गति से काम चल रहा है।

कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है।

अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो !

कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है।

जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन… pic.twitter.com/NjqxSW4lDD

— BJP (@BJP4India) November 14, 2023

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights