श्रीरामजन्म भूमि में निर्माणाधीन मंदिर में कुल 42 दरवाजे लगाए जाएंगे जिसमें गर्भगृह के अलावा भूतल में 14 दरवाजे लगने हैं। इन दरवाजों के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर व गढ़ चिरौली के जंगलों में पाए जाने वाले सागौन की करीब दो हजार सीएफटी लकड़ी खरीदी जा चुकी है। इन लकड़ियों पर नक्काशी का काम पहले हैदराबाद, तेलंगाना में होना था लेकिन तीर्थ क्षेत्र ने निर्णय लिया है कि नक्काशी का काम अब रामजन्म भूमि परिसर में कराया जाए। इसके लिए देश के सर्वश्रेष्ठ कारीगरों को आमंत्रित किया गया है।