राम मंदिर सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के हवाले होगी। सूत्रों के मुताबिक CISF के डीजी सहित दूसरे अधिकारियों ने हाल ही में राम मंदिर परिसर का दौरा किया था। CISF की कंसल्टेंसी विंग इस पूरे प्लान को तैयार करेगी। बता दें कि अगले साल जनवरी में राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक CISF की रणनीति राम जन्मभूमि परिसर को अधिक से अधिक तकनीकी सुरक्षा कवच प्रदान करना है जिसमें एंटी ड्रोन तकनीक भी शामिल रह सकता है। मंदिर की सुरक्षा ऐसी होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। वर्तमान में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में CRPF पुलिस और पीएसी तैनात है सूत्रों के मुताबिक जहां गर्भगृह की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले हैं तो वही अन्य बाहरी सुरक्षा पुलिस के हवाले हैं।
बता दें कि 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कर मंदिर की नींव रखी थी। मंदिर के भूतल का कार्य लगभग पूरा होने को है। मकर संक्रांति यानि 14 जनवरी 2024 के बाद कभी भी रामलला के बाल स्वरूप की मूर्ति की गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी, इसके बाद भक्त रामलला का उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।