धार्मिक नगरी अयोध्या ने अब पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करने का नया तरीका अपनाया है। विजयादशमी के पर्व पर यहां स्पोर्ट एडवेंचर का आयोजन किया गया है, जिसमें सरयू नदी की लहरों पर रफ्तार का मजा लेने का सुनहरा मौका मिलेगा।

गुप्तार घाट पर स्थित सरयू नदी के किनारे स्पोर्ट्स एडवेंचर का आयोजन हुआ, जिसे लोगों को पर्यटन और एडवेंचर को एक साथ जीने का मौका मिलेगा। यहां नदी में चलने वाली स्पीड जेट बाइक और स्टीमर बोट चलाई जा रही हैं, जिसमें किराया देकर लोग एडवेंचर को एन्जॉय कर सकेंगे।

अयोध्या के इस नए पहलु के तहत, लोग अब स्पीड जेट बाइक और स्टीमर बोट के साथ सरयू नदी में रफ्तार का मजा ले सकेंगे। इसके लिए लोगों को देना होगा 500 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से स्पीड जेट बाइक का किराया, जबकि स्टीमर बोट का किराया होगा 400 रुपए प्रति व्यक्ति।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अयोध्या में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, वहीं पर्यटन से जुडी ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। अयोध्या को आध्यात्मिक नगरी के साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है और इसका लाभ आने वाले यात्रियों, पर्यटकों, और आम नागरिकों को मिलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights