राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-40 पर गुप्तारघाट से अयोध्या के नयाघाट चलने वाला लग्जरी सोलर रामायण क्रूज अब आकार ले रहा है। गुप्तारघाट से अयोध्या नयाघाट तक की दूरी करीब 10 किमी. है। केरल के दो इंजीनियरों की टीम देश के पहले लग्जरी सोलर क्रूज के निर्माण को गति प्रदान करने में जुटे हैं। रामनगरी के गुप्तारघाट पर कवर्ड शेड में बन रहे क्रूज का निर्माण केरल की नवाल्ट ओशियन इलेक्ट्रीफाइड कर रही है, जिसने हाल ही में बर्लिन सेट पुरस्कार जीता है।