लोकसभा चुनाव में हॉट सीटों में से एक अमेठी पर परिणाम सामने आ गया है। जिस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी की जीत तय मानी जा रही थी, वहाँ बीजेपी की बड़ा झटका लगा है। अमेठी में पिछली बार राहुल गांधी को हराकार धमाका करने वाली स्मृति को इस बार करारी हार झेलनी पड़ी है। स्मृति को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने मात दी है। स्मृति को करीब एक लाख वोटों से हार झेलनी पड़ी है। अब सिर्फ इस हार का ऐलान ही बाकी है।
अमेठी में स्मृति ईरानी की करारी हार, सिर्फ ऐलान बाकी
Byadmin
Jun 4, 2024 Amethi, BJP, Congress, Kishori Lal Sharma, Lok Sabha Election 2024, Smriti Irani