बीजेपी सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर विवाद बढ़ता जा रहा है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म और बयानबाजी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के साथ-साथ विवादित बयानों ने भी उन्हें सुर्खियों में बनाए रखा है। खासकर, किसान आंदोलन पर दिए गए उनके विवादित बयान और एक्स-बॉयफ्रेंड द्वारा लगाए गए आरोपों ने विवाद को और बढ़ा दिया है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, जोकि अब अटक सकती है।

शिरोमणि अकाल दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की जोरदार मांग की है। सिख समुदाय ने कंगना रनौत और उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर सिख समुदाय को हत्यारे के रूप में चित्रित करने का आरोप लगाया है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में साल 1975 में देश में आई ‘इमरजेंसी’ और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधई की एक सिख द्वारा हत्या को दर्शाया गया है। ये विवाद तब खड़ा हुआ जब फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। ऐसे में सिख समुदाय ने कंगना रनौत और सेंसर बोर्ड को कानूनी नोटिस भेजा है।

बता दें कि कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सर्टिफिकेट पर लगे बैन को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा है, ”ऐसी अफवाह है कि हमारी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है लेकिन ये सच नहीं है।” हमारी फिल्म का सर्टिफिकेट रोक दिया गया है। मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, सेंसर बोर्ड से भी गंभीर धमकियां मिल रही हैं और मुझे नहीं पता कि ऐसा क्या हुआ कि फिल्म अचानक ब्लैक आउट हो गई, यह अविश्वसनीय है, मुझे खेद है।

बता दें कि सिख समुदाय फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर पूरी तरह से बैन लगाने पर अड़ा हुआ है। सिख समुदाय के लोगों ने सेंसर बोर्ड से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। इसके चलते सेंसर बोर्ड ने ‘इमरजेंसी’ फिल्म के सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है। दरअसल, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका की सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इस फिल्म को अभी तक कोई सर्टीफिकेट जारी नहीं किया गया है। बता दें कि फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ एडवोकेट ईमान सिंह खारा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसको लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। इस दौरान सेंसट बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि फिल्म को अभी तक रिलीज के लिए सर्टीफिकेट जारी नहीं किया गया है। सेंसर बोर्ड ने जवाब दिया कि फिल्म के खिलाफ बहुत सी शिकायतें हैं। अब शिकायतें सुने जाने के बाद ही फिल्म को सर्टीफिकेट जारी किया जाएगा।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights